Maharajganj

नवनिर्मित कलेक्ट्रेट चौकी कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन

 

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कानून एवं शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु एसपी द्वारा नवनिर्मित कलेक्ट्रेट चौकी कक्ष का शनिवार को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सदर एसडीएम दिनेश मिश्रा व सदर सीओ अजय सिंह चौहान मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कलेक्ट्रेट चौकी में सुविधाओं के विकास से फरियादियों को सहायता मिलेगी तथा उनकी शिकायत/समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा।अब चौकी क्षेत्रान्तर्गत  आने वाली समस्या/शिकायतो के लिए लोगों को थाना कोतवाली नहीं जाना पड़ेगा। अब सभी समस्या/शिकायतें चौकी कलेक्ट्रेट पर त्वरित व कम समय में निस्तारित की जा सकेंगीं। आगंतुकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने हेतु पुलिस द्वारा एक पहल तथा नवनिर्मित कलेक्ट्रेट चौकी पर सभी सुविधाओं सहित आवास बैरक,भोजनालय,आगंतुक कक्ष आदि का नव निर्माण कराया गया है। एसपी ने कहा कि कलेक्ट्रेट चौकी में जनसुविधाओं के विकास से जनता को सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची